Thursday , December 5 2024

रजनीकांत को महाराष्ट्रभूषण देने की मांग

kabali_640x480_71462087349मुंबई। रजनीकांत उर्फ शिवाजी गायकवाड का फिल्मजगत में अतुलनीय योगदान रहा है, इसलिए रजनीकांत को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार दिया जाना चाहिए। इस तरह की मांग भाजपा विधायक अनिल गोटे ने विधानसभा में औचित्य का मुद्दा के मार्फत किया है। श्री. गोटे ने कहा कि रजनीकांत मुलरुप से महाराष्ट्र के ही हैं और काम के लिए राज्य से बाहर गए हुए हैं। रजनीकांत तमिलनाडू में जाकर वहां की भाषा पर प्रभूत्व हासिल किया और अभिनय जगत में अपने साथ साथ राज्य का नाम भी उंचा किया है। गोटे ने कहा कि रजनीकांत का प्रयास व उन्हें मिली सफलता सराहनीय है , इसलिए उन्हें महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार दिया जाना चाहिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com