मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रैस राखी सावंत के वकील व् पारिवारिक जन लुधियाना की अदालत में पेश हुए। राखी के परिवार के मैंबरों ने राखी की तरफ से भगवान बाल्मीकि जी पर गलत टिपणी पर मांगी माफ़ी।
दरअसल मुंबई में अपने गोरेगांव स्थित घर पर गत दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राखी ने मीडिया को बताया कि वैसे तो उन्हें उनके ऊपर किसी तरह के केस होने की जानकारी नहीं है लेकिन उन्होंने अपने बचाव में कुल आठ वकीलों को हायर कर लिया है। राखी ने यह भी बताया की उन्हें अभी तक बेल नहीं मिली है।
राखी कहती हैं, ‘मुझे एक साल से लुधियाना के वाल्मीकि समाज के लोग फोन पर धमकी दे रहे हैं मैंने इस धमकी को इग्नोर किया। वह मुझे फोन करके गाली देते थे और गंदी-गंदी बाते करते थे और कहते थे कि तुम्हे लुधियाना लाकर तुम्हारे साथ गैंगरेप किया जाएगा।
अभी मेरी बेल नहीं हुई है, मेरे चार वकील लुधियाना में हैं और चार वकील यहां मुंबई में हैं। मैंने बहुत सारे वकील कर रखें हैं। मैं बहुत मेहनत करके यहां पहुंची है।’
राखी आगे कहती हैं, ‘मैं तो सिंगर मीका को बचाने के लिए सामने आई थी और मैं ही फंस गई हूं। खैर मुझे इस बात का न कल कोई रिग्रेट था और न ही आज है। मैं गिल्टी नहीं हूं। लेकिन मैं प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से कहूंगी कि वह इस मामले में मेरी मदद करें।
मुझे इस कोर्ट-कचहरी के चक्कर से बचाएं। मेरा नाम अगर ऐसे ही बदनाम किया जाता रहेगा तो मुझे काम नहीं मिलेगा। मैंने अगर कोई गुनाह किया है तो मुझे सजा दी जाए। मेरी मुलाकात अब तक पंजाब पुलिस से नहीं हुई है।’