रायपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज लखनऊ की पश्चिम विधानसभा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ की जनसभा हुई।
इस अवसर पर लखनऊ क्षेत्र की नौ विधानसभाओं की जिम्मेदारी संभाल रहे छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री व कद्दावर भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद थे। उक्त विधानसभा में सुरेश श्रीवास्तव भाजपा प्रत्याशी है।
जनसभा में यूपी के चुनावी मोर्चे पर तैनात छत्तीसगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष डॉ सलीम राज, पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष केदार गुप्ता, रायपुर निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा भी शामिल रहे।