नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम के पास का इलाका शनिवार रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बताया जा रहा है कि दक्षिण दिल्ली में सिरीफोर्ट के पास एक महिला और उसके पुरुष मित्र को एक व्यक्ति ने रूप से गोली मरने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली।
पुलिस की मानें तो नोएडा के एक कॉल सेंटर में काम करने वाले काजल और जतिन सरकार एक पार्क के बाहर बातें कर रहे थे, तभी आरोपी राजेंद्र उनके पास पहुंचा और वह उनसे बहस करने लगा। बाद में उसने दोनों पर गोली चला दी। आरोपी सीआइएसएफ कांस्टेबल का बेटा है और उसने अपने पिता के पिस्तौल से दोनों पर गोलियां चलाईं। इसके बाद उसने खुद की भी जान लेने की कोशिश की। गंभीर हालत में तीनों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
युवती की 3 साल पहले राजेंद्र नामक युवक से शादी हुई थी। शादी के कुछ वक्त बाद दोनों के बीच झगड़े होने लगे और फिर दोनों ने तलाक ले लिया। युवती ने मैट्रीमोनियल साइट पर फिर से अपनी शादी के लिए प्रोफाइल बनाई थी। जिसके के जरिए युवती की काजल जतिन सरकार से मुलाकात हुई। दोनों ने शादी की योजना बना ली।
पुलिस का कहना है कि युवती ने जतिन को अपनी पहली शादी के बारे में भी बता दिया था, जिसके बाद शनिवार को यह बात युवती के पहले पति राजेंद्र को पता चली। राजेंद्र युवती से मिलने के लिए NCUI कैंपस पहुंचा। कहा जा रहा है कि युवती ने जतिन को भी वहां बुला लिया। जतिन युवती के पहले से शादीशुदा होने की बात से खफा था। जतिन अपने पिता की पिस्टल लेकर वहां पहुंचा था। इस दौरान कहासुनी हुई और फिर जतिन ने पहले राजेंद्र को गोली मारी और फिर युवती को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली।