Saturday , January 4 2025

रानी पद्मावती की शूटिंग शुरू करेंगी दीपिका पादुकोण,भव्य सेट्स तैयार

diमुंबई। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण अब पद्मावती की शूटिंग शुरू करने जा रही है। ‘बाजीराव मस्तानी‘, की सफलता से उत्साहित संजय लीला भंसाली एक और पीरियड ड्रामा फिल्म के लिए तैयार हैं।

भंसाली की अगली फिल्म खिलजी वंश के दूसरे शासक अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ की रानी पद्मावती के प्रति उसके जुनूनी प्रेम की गाथा का बखान करेगी। रानी पद्मावती अपनी सुन्दरता, बुद्धि और साहस के लिए प्रसिद्ध थी।

भंसाली की‘पद्मावती’में रणवीर सिंह, अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाते नजर आएंगे। वही दीपिका पद्मावती का किरदार निभाने जा रही है। एक महत्वपूर्ण भूमिका में शाहिद कपूर भी नजर आयेंगे। चर्चा है कि दीपिका फिल्म की शूटिंग एक ट्रेडिशनल राजस्थानी डांस‘घूमर’से शुरू करने वाली हैं। दीपिका ने फिल्म के लिए लुक टेस्ट करा लिया है।

रणवीर और शाहिद कुछ दिनों बाद लुक टेस्ट कराएंगे। दोनों ने फिल्म में अपने किरदार के लिए बाल और दाढ़ी बढ़ाई है। डांस की शूटिंग महबूब स्टूडियो में बनाए गए सेट पर होगी।

भव्य और महंगे सेट्स पर फिल्म बनाने के शौकीन भंसाली ने‘पद्मावती’के इस गाने के लिए चित्तौर के वाटर पैलेस को भी रीक्रिएट किया है। शाहिद और रणवीर इस गाने का हिस्सा नहीं होंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com