Friday , January 3 2025

राष्ट्रपति ने उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव के निधन पर शोक जताया 

p.mनई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव के निधन पर शोक व्यक्त किया है।राष्ट्रपति ने उजबेकिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति एवं ओली मजलिस के सीनेट के चेयरमैन निग्माटिल्ला उल्दशेव को भेजे एक शोक संदेश में कहा, मैं उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी हूँ। मैं उनके परिवार के सदस्यों, उजबेकिस्तान की सरकार एवं वहां के लोगों के प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट करता हूँ।उन्होंने कहा, “दिवंगत राष्ट्रपति श्री इस्लाम करिमोव की भारत में काफी प्रतिष्ठा थी। 2011 में भारत में उनकी यात्रा के दौरान हमारे द्विपक्षीय संबंध बढ़कर एक रणनीतिक साझेदारी में परिवर्तित हो गए थे। उनके नेतृत्व में उजबेकिस्तान सरकार ने बेशुमार आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति हासिल की तथा अपने लोगों की सुरक्षा एवं हिफाजत सुनिश्चित की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com