नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि सेंट पीटर्सबर्ग में विस्फोट की घटना इस बात की याद दिलाती है कि आतंकवाद से तत्काल और व्यापक तरीके से निपटना होगा।
मुखर्जी ने रुस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन को यह संदेश भी भेजा कि इस कठिन घडी में भारत की जनता रुस के साथ खडी है। पुतिन को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कल सेंट पीटर्सबर्ग में मेट्रो के एक डिब्बे में विस्फोट में मारे गये लोगों के प्रति अपनी शोक-संवेदना प्रकट की।
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि आतंकवाद की समस्या से वैश्विक समुदाय को फौरन और व्यापक तरीके से निपटना होगा।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हमलों में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की हम प्रार्थना करते हैं। ” हमले को एक आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया था जिसमें 14 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये।