नई दिल्ली। एक ओर जहां कांग्रेस उपध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अपनी महत्वकांक्षी किसान यात्रा का समापन दिल्ली में कर रहे थे। वहीं उत्तारखंड के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत दिल्ली में होने के बावजूद राहुल गांधी इस समापन समारोह में शामिल नहीं हुए।
कांग्रेस नेताओं के अनुसार हरीश रावत राहुल गांधी के कार्यक्रम में भाग लेनें ही अपने दिल्ली आवास आए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने उत्तराखंड प्रभारी अम्बिका सोनी से भी मुलाकात नहीं की।
जबकि गुरुवार सुबह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा था, “राहुल गांधी की रैली में अम्बिका सोनी से मुलाकात करूंगा ।“ लेकिन न तो उनकी अंबिका सोनी से मुलाकात हुई और न ही वे राहुल गांधी के कार्यक्रम में शामिल हुए। जैसे ही संसद मार्ग तक राहुल गांधी पहुंचे, उनके आने के ठीक पहले हरीश रावत दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।