अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अमेठी में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेठी का फूड पार्क मोदी जी ने ही कैंसिल कर दिया।
महंगाई पर चोट करते हुए राहुल गांधी ने कहा- इतिहास में पहली बार दाल 200 रुपए किलो बिकी। मोदी अमेरिका में जाकर बोलते हैं, लेकिन जब महंगाई की बात होती है तो बब्बर शेर के मुंह से चूहे की भी आवाज नहीं निकलती।
तीन दिन के दौरे पर हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी दिन दिन के अमेठी दौरे पर हैं। बुधवार शाम पहले वो रायबरेली पहुंचे और वहां से फिर अमेठी आए। राहुल गांधी ने सुबह मुंशीगंज गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगया। इसके बाद प्रधानमंत्री ग्रांमीण सड़क योजना और सांसद निधि द्वारा चयनित सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।इसके बाद उन्होंने जगदीशपुर (जाफरगंज मंडी) में जनसभा की।
कल का कार्यक्रम
राहुल शाम 6 बजे से रात 08:30 तक जिले के वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ बैठक करेंगे। 02 सितंबर को राहुल गांधी सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार गौरीगंज में जिला सतर्कता निगरानी समिति की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वह दोपहर 1 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।