नई दिल्ली: वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर एक रिटायर्ड सैनिक रामकिशन ने ज़हर खाकर की आत्महत्या कर ली है। रिटायर्ड सैनिक रामकिशन अपने साथियों के साथ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे।
परिजनों के मुताबिक, मंगलवार को रामकिशन ग्रेवाल अपने साथियों के साथ रक्षामंत्री से मिलने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने ज़हर खा लिया। ज़हर खाने के बाद रामकिशन को राम मनोहर लोहिया अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार देर रात रामकिशन की मौत हो गई।
इस मामले में डीसीपी नई दिल्ली का कहना है कि रिटायर्ड सैनिक रामकिशन ने ज़हर खाया था। उनके ग्रुप में तीन लोग थे हालांकि जो लोग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। रामकिशन ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था।