अब वाइन के सेवन से आपकी खुबसूरती में निखार होगा । चेहरे की रंगत को वापस लौटाने का काम रेड वाइन करेगी। आप सभी जानते है कि बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर बारीक रेखाएं, झांइयां, दाग-धब्बे चेहरे की रंगत फीकी कर देते हैं। इसके अलावा आंखों के नीचे के काले घेरे भी आपकी परेशानी बढ़ाने का काम करते हैं। बाजार में बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट ऐसे हैं जो ये दावा करते हैं कि उनके इस्तेमाल से एजिंग की प्रोसेज रुक जाती है या फिर धीमी हो जाती है। अब इन दावों में कितनी सच्चाई होती है ये तो हम नहीं कह सकते लेकिन इस देसी उपाय से आप एजिंग की प्रॉब्लम को जरूर कम कर सकते हैं। लेकिन अब आप रेड वाइन का फेसपैक एक कंप्लीट ब्यूटी प्रोडक्ट है जो एजिंग की प्रॉब्लम को तो कम करता है ही साथ ही स्कनि से जुड़ी दूसरी प्रॉब्लम्स को भी दूर करने का करता है।
कैसे बनाएं रेड वाइन का फेसपैक –
सबसे पहले आधा कप रेड वाइन लें। दो या तीन चम्मच शहद लें। एक छोटी कटोरी में इन दोनों चीजों को अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर एक समान तरीके से लगाएं। इसे आधे घंटे तक लगाकर यूं ही छोड़ दें। धोने के बाद आपको खुद ही महसूस होगा कि आपकी स्कनि पहले से ज्यादा सॉफ्ट हो गई है। सप्ताह में एक बार ये उपाय जरूर करें।