लॉस एंजिलिस । रैपर निक केनन ने वाशिंगटन डी सी के हावर्ड विश्वविद्यालय में पूर्ण कालिक छात्र के तौर पर दाखिला ले लिया है। स्प्रिंग वैली, कैलिफोर्निया के मोन्टे विस्टा हाई स्कूल से 1998 में स्नातक हुए 33 वर्षीय संगीतकार का इरादा अब वर्ष 2020 की कक्षा के साथ स्नातक होने का है। केनन ने स्कूल के प्रवेश द्वार पर खडे हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसको के साथ साझा की।
उन्होंने लिखा, ‘‘ हावर्ड विश्वविद्यालय 2020 नए छात्र के तौर पर मेरा पहला दिन.. हावर्ड विश्वविद्यालय 2020 ‘अमेरिका गॉट टैलेंट’…”. इसके बाद उन्होंने बेंजामिन फ्रैंकलिन, नेलसन मंडेला और अन्य बडी हस्तियों के शिक्षा से संबंधित कुछ मशहूर कथन भी इंस्टाग्राम पर साझा किए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal