लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस की सीएम कैंडिडेट शीला दीक्षित के रोड शो में मामूली रुप से घायल हो गयी है। हादसा रोड शो के दौरान चारबाग के पास मंच गिरने से हुआ। हल्की चोट लगने से शीला दीक्षित को मौके पर उपचार किया गया।
बताया जा रहा है कि शीला दीक्षित बिल्कुल ठीक हैं और रोड शो के काफिले में चल रही हैं। जहां एयरपोर्ट से लेकर पार्टी दफ्तर तक बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकता उनका स्वागत करने में उमड़े हैं। बता दें, कि कांग्रेस के ग्रैंड शो के लिए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित, यूपी कांग्रेस इंचार्ज गुलाम नबी आजाद रविवार को राजधानी पहुंचे है। यहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अमौसी एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय तक सड़कों के किनारे होर्डिंग्स और बैनर पाट दिए गए हैं।