आगरा । यूपी के आगरा में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने 12 किलोमीटर लंबा रोड शो किया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी हर जगह क्रोध फैलाती है। वहीं, बीएसपी तो चुनावी मैदान में ही नहीं है। ऐसे में उसके बारे में बात करने की जरूरत नहीं है।
नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि जो लोग हिंदुस्तान में लाइन में लगे हुए थे, क्या वो सभी चोर थे? गरीब, इमानदारों को लाइन में लगा दिया और फायदा 50 परिवारों को दिया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि क्या यहां किसी की जेब में 15 लाख रुपये आए हैं क्या? कोई कह सकता है कि नरेंद्र मोदी जी ने मुझे 15 लाख दिए? विकास की बात नहीं होती है, झूठ की राजनीति करते हैं।
वहीं, अखिलेश यादव पर राहुल गांधी ने कहा कि अखिलेश जी ने पिछले सालों में अच्छा काम किया है। उन्होंने दिल से काम किया है। हम दोनों मिलकर अब यूपी को बदलेंगे।
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम ने ही इस रोड शो का भी रोड मैप तैयार किया है। उन्होंने कहा, ‘यूपी में सरकार गरीबों और मजदूरों की होगी, पांच साल बाद आप कहोगे कि प्रदेश को पहचान नहीं पा रहे।’