नई दिल्ली। दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से सटे पुस्ता रोड पर एक 21 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है।पीड़ित लड़की लुधियाना से चलकर दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरी जहां से उसे दूसरी ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना होना था। वहां खड़े ऑटो चालक ने उसे बताया की उसको लखनऊ की ट्रेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही मिलेगी। इसके बाद वह युवती को ऑटो में बिठाकर लक्ष्मी नगर के पुस्ता रोड ले गया जहांं उसने अपने एक अन्य साथी के साथ वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित लड़की की उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये घटना शुक्रवार सुबह 4 से 5 बजे की है। फिलहाल पुलिस ने युवती की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए दोनों ही आरोपियों अभिषेक और प्रदीप को बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। युवती ती डॉक्टरी जांच में रेप की पुष्टि हुई है।