लखनऊ। शहर में मंगलवार की सुबह कोहरे के चलते एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए जिससे कई लोगों को चोटें आईं।
बीकेटी इलाके में सरैयां बाजार के सामने सुबह गिट्टी का चूरा लादकर जा रहा ट्रक जैसे ही दिगोई रोड से सीतापुर की तरफ मुड़ने लगा तभी सीतापुर से लखनऊ आ रही लखीमपुर डिपो उससे टकरा गई।
बस में 40 और ट्रक में 3 लोग थे। टक्कर से बस में सवार 15 से 20 सवार यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। इसी दौरान इस बस में एक कार भी भिड़ गई, जिससे कार में सवार चार लोगों को गंभीर चोटें आईं।
कार के यात्री घायल अवस्था में अभी निकल ही रहे थे तभी कार के पीछे एक डीसीएम टकराकर पलट गई, इसमें दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं करीब 300 मीटर की दूरी पर मारूति वैन और टेम्पो में भी टक्कर हो गई और दोनों वाहन पलट गए। मारुति में दो लोग थे और टेम्पो में आठ किसी को ज्यादा चोट नहीं आई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal