लखनऊ। लखनऊ शहर के तालकटोरा क्षेत्र में बिजली विभाग के गोदाम में ट्रांसफार्मर की मरम्मत के लिये रखे गये तेल के ड्रम से भीषण आग लग गयी। मौके पर पहुंची दमकल की सात गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया तो तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। फायर सर्विस से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि एवर्रेडी चौराहे के निकट विद्युत विभाग के गोदाम में अचानक से दोपहर के समय ट्रांसफार्मर की मरम्मत के दौरान आग लग गयी। मरम्मत के लिये रखे तेल के ड्रम से आग ने भीषण रूप ले लिया और देखते ही देखते वहां दौड़भाग मच गयी। आनन फानन में फायर सर्विस को फोन लगाया गया तो मौके पर एक के बाद एक सात गाड़ियां रवाना हुई। जब फायर सर्विस के जवानों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। शाम छह बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था। वहीं आग लगने की सूचना पर पहुंची तालकटोरा पुलिस ने भी मामला पंजीकृत करते हुये आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया है।