लखनऊ। बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के प्रमोशन के लिए रविवार को लखनऊ पहुंचे। राजधानी के वेब सिनेमा में प्रशंसकों ने मुलाकात के दौरान दोनों कलाकारों ने बताया कि बद्रीनाथ की दुल्हनिया एक रोमांटिक फिल्म है जो कि शशांक खैतान द्वारा निर्देशित है फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हीरो यश जौहर, करण जौहर, अपूर्वा मेहता द्वारा निर्मित की गई है।
मीडिया से बातचीत के दौरान दोनों ने लखनऊ की तारीफ की, वरूण ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि फिल्म में मैं झांसी के रहने वाले लड़के बद्रीनाथ बंसल की भूमिका निभा रहा हूं और आलिया वैदेही नाम की एक मार्डन लड़की के किरदार में नजर आएंगी। चूंकि उसका किरदार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है इसीलिए तीन महीने उत्तर प्रदेश की भाषा को सीखा और बिंदास रूप से मैने यहां कि भाषा का प्रयोग किया।
बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्म एक पारवारिक फिल्म है, आलिया भट्ट का किरदार कोटा की एक लड़की की कहानी है। आलिया को कुछ दिन पहले धमकी मिली थी इस पर आलिया का कहना है कि उन्हे धमकी का कोई असर नही और बिल्कुल बिंदास हूं तभी तो बिना डर के अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए लखनऊ आ गई।
जब आलिया भट्ट से हम्प्टी शर्मा और बद्रीनाथ की दुल्हनियां में फर्क के बारे में पूछा गया तो वह बोली की बद्रीनाथ की दुल्हनियां फिल्म एक पारवारिक फिल्म है जो कि आप पूरे फैमिली के साथ मिलकर देख सकते है इसमें फुल एंटरटेनमेंट के साथ कॉमेडी भी है, हमें विश्वास है कि दर्शक इस फिल्म को पूरा प्यार देगें।
मुझे लखनऊ बहुत पसंद है-
फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया 10 मार्च को रिलीज होने वाली है और यह दोनों स्टार्स अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं। बद्रीनाथ की दुल्हनिया का नया गाना हमसफर रिलीज हो गया है। वहीं आलिया और वरूण लखनऊ के अम्बेडकर पार्क पर में वक्त बिताया और लोगों से कहा के बस पांच दीन है फिल्म आने में और दोनों ने अपने इंस्टाग्रा अकाउंट पर लखनऊ के अम्बेडकर पार्क की फोटो और वीडियो शेयर की। जिसमें आलिया भट्ट और वरुण धवन दोनो ही है। वरुण धवन ने कहा कि बद्रीनाथ का यूपी से अपना अलग कनेक्शन है वैसे आलिया और मुझे लखनऊ बहुत पसंद है।
दोनों की यह तीसरी फिल्म है-
अभिनेता वरूण धवन और आलिया भट्ट की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले वो स्टूडेंट ऑफ द ईयर और हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया में काम कर चुके हैं। दोनों को हाल ही में एक युवा फैन के साथ मिंगल होते हुए देखा गया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बाद आलिया अयान मुखर्जी की फिल्म में रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। इसके बाद वो जोया अख्तर की फिल्म गली ब्वॉय में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी।