लखनऊ । मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेंट्रो का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर पूर्व में एक दिसम्बर से को दिया गया ट्रायल का समय अब एक महीने पहले कर दिया गया है। अब इसका ट्रायल एक दिसम्बर की बजाय एक नवम्बर को किया जाएगा। इस आशय के निर्देश मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने आज अधिकारियों को दिए। मुख्य सचिव प्रमुख सचिव आवास श्री सदाकान्त एवं लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर लखनऊ मेट्रो के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता कदापि नहीं किया जा सकता तथा निर्माण कार्यों को और अधिक गति प्रदान कर अहर्निश कार्य कर पूर्व निर्धारित समय-सारिणी से कम से कम एक माह पूर्व अवशेष कार्यों को पूर्ण कराने हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार कर एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत की जाये। उन्होंने भारत सरकार के सचिव से दूरभाष पर बैठक के दौरान वार्ता कर पिछले काफी समय से भारत सरकार के स्तर पर अवमुक्त करने हेतु लम्बित धनराशि लगभग 410 करोड़ रूपये को शीघ्र अवमुक्त कराने का अनुरोध किया गया तथा सचिव द्वारा 03 दिन के भीतर देय धनराशि अवमुक्त करने हेतु आश्वस्त किया गया।