पटना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संसद सदस्य नित्यानंद राय ने कहा है कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव शराब कारोबारियों और माफिया के संरक्षक हैं। शराब बनाने वालों को उनका पूरा प्रोत्साहन मिलता है। श्री राय ने आज यहां कहा कि लालू प्रसाद जैसे वरीय नेता के मुख से भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टी के अधिकांश नेताओं को पियक्कड़ कहना शोभा नहीं देता। नित्यानंद राय ने लालू प्रसाद द्वारा भाजपा के खिलाफ किये गये विषवमन का पलटवार करते हुए आज यहां कहा कि परिवार के सभी सदस्यों पर किसी का नियंत्रण नहीं रहता। दरभंगा में विधायक संजय सरावगी के भाई पर किन परिस्थितियों में पुलिस ने कार्रवाई की, उसका काम कानून करेगा।श्री राय ने कहा कि महागठबंधन की विधान पार्षद मनोरमा देवी के घर से शराब की बोतलें मिली और उन्हें जेल में कई दिनों तक रहना पड़ा। हद तो तब हो गई जब विधायक विनय वर्मा को इसी आरोप में थाना परिसर से फरार होना पड़ा और बाद में जमानत लेनी पड़ी। इसलिए लालू प्रसाद का यह कहना कि भाजपा में अधिकतर पियक्कड़ हैं, घोर निन्दनीय है। उन्हें पहले अपने चाल-चरित्र का आकलन करना चाहिए तब और किसी पर छींटाकशी करें ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal