नई दिल्ली। राजद अध्यक्ष लालू यादव और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के यहां बुधवार को एक ही दिन किलकारियां गूंजी है। लालू यादव की दोनों पुत्रियां मां बनी। बड़ी बेटी एवं राज्य सभा सदस्य मीसा भारती और छोटी पुत्री राज लक्ष्मी दोनों को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। राज लक्ष्मी मुलायम सिंह के पोते और मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप सिंह की पत्नी हैं।
मीसा ने अपने फेसबुक पर अपने दूसरे पुत्र के जन्म की जानकारी देते हुए अपनी ओर नवजात शिशु की फोटो पोस्ट की है। लालू के पुत्र तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक पर दोनों बहनों को बधाई देते हुए उनकी और उनके नवजात शिशुओं की एक साथ तस्वीर पोस्ट की है। राज लक्ष्मी को दिल्ली के एक नर्सिंग होम में पुत्र हुआ है। नाना बने लालू और परबाबा बने मुलायम घर में आयी इन खुशियों से अभिभूत हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal