मुंबई। जल्द ही टेलीविजन शो 24 का सीजन 2 लॉन्च होने जा रहा है। इस शो को अभिनेता अनिल कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। सुरवीन चावला के साथ अनिल कपूर के लिप लॉक सीन के कारण ये शो लॉन्च से पहले सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं इस सीन पर अनिल कपूर से जब सवाल किया कि वे इसे फिल्माते वक्त नर्वस थे? इस पर उन्होंने कहा कि वे इसे एक कैरेक्टर की जरूरत की तरह देखते हैं और इसे फिल्माने में उन्हें जरा भी झिझक नहीं हुई क्योंकि ये उनका काम है और चैनल ने उन्हें इस सीन के लिए परमीशन भी दे दी तो करने में क्या हर्ज है। अमेरिकन टीवी सीरीज की तर्ज पर तैयार हुआ ये शो इंडियन टेलीविजन पर कितना सफल होता है ये देखने वाली बात होगी। इस थ्रिलर सीरियल में सुरवीन अनिल कपूर और विलेन बने सिकंदर खेर के बीच की कड़ी के रूप में दिखाई देंगी।