कई बार लड़कियों को वैक्सिंग की बजाए पैरों को शेविंग करने में ही ज्यादा आसानी महसूस होती है। सैलून में घंटे बैठ कर दर्द सहने से अच्छा होता है शेविंग कर के कुछ ही मिनटों में काम खतम कर दिया जाए। पर क्या आप जानती हैं कि कई लड़कियां पैरों को शेविंग करते वक्त कई गल्तियां कर जाती हैं, जिसके बारे में उन्हें पता ही नहीं होता। ये गल्तियां त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं और इससे पैरों में आने वाले बाल थोड़े सख्त हो सकते हैं।
आइये जानते हैं कौन सी हैं वे गल्तियां –
1- बहुत तेजी से शेव करना इस आदत की वजह से आपको घाव हो सकता है और रेजर की वजह से जलन महसूस हो सकती है। शेविंग हमेशा धीरे और सवधानी से करनी चाहिये।
2- क्रीम ना लगाना क्रीम या साबुन लगा कर शेविंग ना करने से बाल ठीक तरह से नहीं निकल पाते।
3- त्वचा को गीला ना करना शेविंग करने से पहले अपने पैरों को कुछ देर के लिये पानी में भिगोएं या फिर शावर लेने के बाद ही शेव करें। इससे बाल नरम हो जाते हैं और आराम से शेव हो जाते हैं।
4- एक ब्लेड वाला रेजर प्रयोग करना कई लोग एक ब्लेड वाला रेजर प्रयोग करते हैं, जिससे बाल ठीक प्रकार से साफ नहीं होते। वहीं पर दो दो ब्लेड वाला रेजर आपना काम बड़ी आसानी से करता है।
5- नियमित स्क्रब ना करना अगर आप अपने पैरों को नियमित शेव करती हैं, तो आपको उन्हें स्क्रब भी करते रहना चाहिये जिससे उसमें धंसे हुए बाल निकल आएं।
6- मॉइस्चराइजन ना लगाना शेविंग करने के बाद आपको पैरों को ठंडे पानी से धोना चाहिये और फिर उस पर मॉइस्चराइजर लगाना चाहिये, जिससे रैश ना पड़े या फिर उसमें जलन ना हो।
7- रेजर शेयर करना अपना खुद का रेजर कभी भी शेयर नहीं करना चाहिये क्योंकि इससे इंफेक्शन और बीमारियां होने का डर रहता है।