मुंबई। अभिनेता वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर आगामी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हानियां’ का पोस्टर और टीजर रिलीज हो गया है। रोमांस और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है।
फिल्म के टीजर में वरुण फोटोशूट कराते नजर आ रहे हैं। उनके फोटोशूट को देखकर आपको भी हंसी जरुर आयेगी। करीना कपूर और दीपिका पादुकोण के स्टैंडी के बीच खड़े होकर वरुण फोटोशूट करवाते नजर आ रहे हैं।
हालांकि, उनके पोज से फोटोग्राफर खुश नहीं हैं, जो बार बार उन्हें टोक रहा है। इससे परेशान होकर बद्री उन्हें जूता फेंक कर मार देते हैं।
हालांकि टीजर में आलिया नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन पोस्टर में आलिया का लुक बेहद खूबसूरत और क्यूट लग रहा है। दोनों की जोड़ी को दर्शक भी खासा पसंद करते हैं।
बता दें, शशांक खैतान के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 2014 में आई ‘हम्टमी शर्मा की दुल्हनिया’ की सीक्वल है। धर्मा प्रोडक्शन की यह मूवी 10 मार्च को रिलीज होगी।