वरुण दिनों अपनी जिंदगी एक बेहतरीन दौर को एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में उनके परिवार में एक नए सदस्य की एंट्री हुई है. वरुण कुछ दिनों पहले ही चाचा बने हैं और वह अपनी इस खुशी को फैन्स के साथ अनोखे अंदाज में शेयर करते नजर आ रहे हैं.
वरुण धवन ने अपनी भतीजी के साथ पहली तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका पूरा परिवार नं 1 थीम वाली टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं.
इस फोटो में वरुण को चाचू नं 1 थीम की टी-शर्ट पहने देखा जा सकता है. डेविड धवन दादू नं 1 प्रिंट की टी-शर्ट वरुण के भाई रोहित डैडी नं 1 प्रिंट वाली टी शर्ट पहने दिख रहे हैं.
बता दें डेविड धवन बॉलीवुड में नं. 1 टाइटल वाली कई फिल्में एक्टर गोविंदा के साथ बना चुके हैं. वरुण धवन की इस तस्वीर को फैन्स के ढेरों लाइक्स मिले हैं. 1 घंटे में इस तस्वीर पर 3 लाख (351,047) से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
वरुण धवन ने ट्विटर पर अपनी भतीजी के बारे में ये बात भी कही थी कि ये उनके लिए अबतक का सबसे शानदार तोहफा है.
वरुण धवन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो अनुष्का शर्मा के साथ सुई धागा फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा वरुण धर्मा प्रोडक्शन की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक में भी अहम किरदार में दिखेंगे. इस फिल्म में वह माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा के साथ दिखेंगे.