Thursday , February 20 2025

वाल्मिकी पर कमेंट के मामले में राखी सावंत की तलाश में पंजाब पुलिस

मुंबई। अक्सर विवादों में रहने वालीं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस राखी सावंत पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। पंजाब पुलिस की एक टीम मुंबई में उनकी तलाश कर रही है। दूसरी तरफ ऐक्ट्रेस की प्रवक्ता के मुताबिक, राखी पुलिस के साथ है और उन्होंने सरेंडर किया है।

महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में लुधियाना की एक अदालत ने राखी सावंत के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था।

पुलिस के मुताबिक शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया गया था कि राखी ने पिछले वर्ष एक निजी टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ टिप्पणी करके वाल्मीकि समुदाय की भावनाओं को आहत किया है।

इस बीच राखी सावंत ने विडियो जारी कर माफी भी मांगी है। हालांकि, लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुंवर विजय प्रताप ने राखी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।

इस प्राथमिकी के आधार पर 9 मार्च को गिरफ्तारी वॉरंट जारी हुआ। शिकायत करने वाले का कहना है, ‘ऐसा करके अभिनेत्री ने महर्षि के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।’ लुधियाना पुलिस का दो सदस्यीय दल गिरफ्तारी वॉरंट के साथ मुंबई पहुंचा था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com