कैंपियरगंज। मोइनाबाद बाजार में चाय की दुकान में बृहस्पतिवार की सुबह 9:30 विवाद के बाद मनबढ़ों ने दुकानदार प्रमोद पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। आसपास के दुकानदारों ने घटना के विरोध में दुकानें बंद कर कैंपियरगंज-मुजुरी मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर दुकानदारों को शांत कराया। करीब आधा घंटा बाद आवागमन शुरू हुआ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।

घायल प्रमोद के मुताबिक सुबह नौ बजे फैजल और भाठे चाय पीने आए थे। दोनों में आपस में किसी बात पर विवाद हो गया था। आपस में धक्का-मुक्की के बीच ही काउंटर से वे टकरा गए। दुकान में नुकसान होने पर फैजल को दुकानदार प्रमोद ने बैठा लिया। इसकी सूचना पाते ही उसके पिता शाहिद वहां पर पहुंच गए और मारपीट हो गई। आरोप है कि उसी बीच शाहिद ने चाकू से हमला कर प्रमोद को घायल कर दिया। प्रमोद को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शाहिद समेत तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal