लखनऊ। राजधानी लखनऊ में 1090 वुमन पावर लाइन में कार्यरत चालक ने एक नाबालिग किशोरी से दुराचार का प्रयास किया तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बाद में चालक रूद्र प्रताप को निलम्बित कर दिया गया है। इंदिरानगर थाना क्षेत्र के खुर्रमनगर इलाके में पुलिस विभाग में चालक रूद्र प्रताप ने नशे की हालत में एक चौकीदार के घर में घुसकर उसकी नाबालिग किशोरी को जमीन पर गिरा दिया और उसके साथ दुराचार करने का प्रयास किया।। इसका विरोध कर रहे किशोरी के परिजन ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने चालक रूद्र प्रताप को हिरासत में ले लिया।बताया जा रहा है कि 1090 वुमन पावर लाइन में चालक पद पर तैनात सिपाही रूद्र प्रताप कई माह से वरिष्ठ आईपीएस नवनीत सिकेरा का वाहन चला रहा था। वहीं उसकी हरकत से विभागीय अधिकारियों ने उसे पद से निलम्बित कर दिया है।