मुंबई। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को ‘प्रपोज’ करते हुए दिखाई दिए। सिद्धार्थ गहने के एक ब्रांड के विज्ञापन में एक रेस्तरां की खुली छत पर हीरे की अंगूठी के साथ ‘प्रपोज’ करते हुए देखे जा सकते हैं। वेलेंटाइन डे को मौके पर प्रियंका ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
प्रियंका ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डिजाइनर नीरव मोदी के आभूषण संग्रह के प्रमोशन में यह वीडियो पोस्ट किया। इस के साथ ही प्रियंका ने लिखा, “भविष्य में पति बनने वाले सारे पुरुष, यहां कुछ लक्ष्य निर्धारित कर लें। नीरव मोदी द्वारा पेश है ‘से यस फॉरएवर’।”
इस एेड में सिद्धार्थ, प्रियंका को रोमांटिक अंदाज में एक रेस्तरां में प्रपोज करने की तैयारी कर रहे हैं और आखिर में वह अभिनेत्री को प्रपोज कर देते हैं। दोनों ने पहली बार किसी विज्ञापन फिल्म में काम किया है।