नई दिल्ली: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल के सेट पर एक चौका देने वाला सीन सामने आया है। जी हां, सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘गोपी बहू’ ने शराब पी कर हंगामा खड़ा कर दिया है। इससे पहले आप अपने अनुमान से सीरियल की संस्कारी ‘गोपी बहू’ यानी दोबोलीना भट्टाचार्य को लेकर गलत धारणा बनाएं। आपको बता देना चाहते हैं कि दोबोलीना का शराब पी कर हंगामा खड़ा करना दरअसल सीरियल का एक सीन है।