Saturday , December 28 2024

शाहरूख को हिरासत में रखकर ढाई घन्टे तक की गई पूछताछ

saahलॉस एंजेलिस: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान को एक बार फिर अमेरिका के लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। उनसे लंबी पूछताछ हुई और आखिर में छोड़ दिया गया, लेकिन जिस तरह से उन्हें परेशान किया गया और जिन दिक्कतों का सामना शाहरुख खान को करना पड़ा वो काफी निराश करने वाला है। इस घटना के बाद देश में गुस्सा है, लेकिन अब अमेरिका ने शाहरुख खान से माफी मांगी है और कहा कि कोशिश है कि आगे से ऐसा नहीं होगा । शाहरुख़ खान अपने पूरे परिवार के साथ लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर उतरे, इमिग्रेशन में शहरुख खान ने जब अपना पासपोर्ट दिया तो, इमिग्रेशन ऑफिसर ने उन्हें अपना नाम बताने के लिए कहा। इसी बीच इमिग्रेशन अधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को बुलाकर बताया कि इनका नाम शाहरुख़ खान है। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख़ खान नाम से सिस्टम पर वॉर्निंग अलर्ट फ़्लैश हुआ था, जिसकी वजह से शाहरुख़ खान को पूछताछ के लिए लॉस एंजेलिस में एक अलग कमरे में ले जाया गया। शाहरुख़ के परिवार के बाकी सदस्यों को दूसरे कमरे में बैठाया गया। ढाई घंटे तक शाहरुख़ से इमिग्रेशन अधिकारियों ने पूछताछ की। इस बीच शाहरुख़ खान के कुछ दोस्तों ने स्थानीय भारतीय दूतावास को सूचना दे दी थी, लेकिन अमरीकी इमिग्रेशन अधिकारी पूछताछ में जुटे रहे। ढ़ाई घंटे की लंबी पूछताछ तक उनके फ़ोन भी बंद करवा दिए गए थे। भारतीय अधिकारियों के अमरीकी अधिकारियों से बातचीत भी इस दौरान चलती रही। जब अमरीकी इमिग्रेशन अधिकारी पूरी तरह संतुष्ट हो गए तब शाहरुख़ खान को जाने के लिए कहा गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com