Saturday , January 4 2025

शिक्षा विभाग में अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों में जिला विद्यालय निरीक्षक बदले

राज्य सरकार ने शुक्रवार देर रात माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर 27 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए हैं। मेरठ के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्यकांत शुक्ल को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

रायबरेली की डायट प्राचार्य रेखा दिवाकर को गोरखपुर में मंडलीय उप निदेशक और विजय प्रकाश सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी प्रथम तैनात किया है। तबादलों की  सूची इस प्रकार है-

  • दिव्यकांत शुक्ल प्रभारी जेडी मेरठ से प्रभारी सचिव माध्यमिक चयन बोर्ड इलाहाबाद
  • अनिल भूषण चतुर्वेदी-प्रभारी जेडी सहारनपुर से प्रभारी संयुक्त निदेशक मेरठ
  • प्रेम प्रकाश डी़डीआर विज्ञान इलाहाबाद से मंडलीय उप दिनेशक  कानपुर
  • रेखा दिवाकर प्राचार्य डायट रायबरेली से  मंडलीय उप निदेशक  गोरखपुर
  • दीप्ति वार्ष्णेय प्रधानाचार्य बालिका कालेज सैफई से  सह डीआईओएस अलीगढ़
  • डॉ..संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट इलाहाबाद से सह डीआईओएस प्रतापगढ़
  • रमेशचंद्र वर्मा वरिष्ठ प्रवक्त्रा डायट फर्रुखाबाद से प्रधानाचार्य राइंका पीलीभीत
  • रवींद्र सिंह डीआईओएस चंदौली डीआईओएस आगरा
  • विनोद कुमार राय डीआईओएस आगरा डीआईओएस चंदौली
  • विनोद कुमार उप प्राचार्य डायट महोबा से  डीआईओएस रामपुर
  • अनूप कुमार डीआईओएस श्रावस्ती  से डीआईओएस गोण्डा
  • सत्य प्रकाश त्रिपाठी डीआईओएस गोण्डा बेसिक शिक्षा के निवर्तन पर
  • संतोष कुमार मिश्र  वरिष्ठ प्रवक्ता डायट इलाहाबाद से प्रभारी डीआईओएस श्रावस्ती
  • शैफाली प्रताप प्रधानाचार्य राबाइका अंबेडकरनगर से  प्रभारी डीआईओएस शाहजहांपुर
  • मिथलेश कुमार रीडर आरएएसई इलाहाबाद से डीआईओएस द्वितीय मुरादाबाद
  • देवकी सिंह सहायक निदेशक निदेशालय लखनऊ से डीआईओएस मिर्जापुर
  • विजय प्रकाश सिंह डीआईओएस मऊ से  डीआईओएस प्रथम वाराणसी
  • ओम प्रकाश राय डीआईओएस प्रथम वाराणसी से डीआईओएस द्वितीय वाराणसी
  • राम शंकर उपप्राचार्य डायट सीतापुर से  डीआईओएस ललितपुर
  • संत प्रकाश एडी आगरा से डीआईओएस पीलीभीत
  • अशोक कुमार गुप्ता डीआईओएस शाहजहांपुर से अपर सचिव शोध माशिप इलाहाबाद
  • विनय मोहन प्रथम अपर सचिव शोध इलाहाबाद से माशिप बेसिक शिक्षा निवर्तन पर
  • कालीचरण भारती डीआईओएस ललिलतपुर से डीआईओएस मऊ
  • राजेश कुमार वर्मा डीआईओएस पीलीभीत से सहायक निदेशक निदेशालय लखनऊ।
  • सरदार सिंह डीआईओएस द्वितीय मेरठ  से बेसिक शिक्षा के निवर्तन पर
  • नजरुद्दीन अंसारी डीआईओएस संभल से  बेसिक शिक्षा के निवर्तन पर
  • रामचंद्र सिंह रावत उपप्राचार्य डायट मऊ से डीआईओएस संभल
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com