लखनऊ: समाजवादी सेक्युलर मोर्चा को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वे चाहते हैं कि नेताजी उनकी पार्टी से मैनपुरी सीट से आगामी लोगसभा चुनाव लड़ें. उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि वे सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष बन जाएं. मीडियाकर्मियों से शिवपाल ने कहा कि अगर नेताजी मेरी पार्टी के टिकट पर चुनाव नहीं भी लड़ते हैं, तब भी हम उनका सहयोग करेंगे. महागठबंधन से जुड़े सवालों पर उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे गठबंधन का हिस्सा बनना चाहेंगे.
गठबंधन पर विस्तार से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि अगर कांग्रेस या बसपा की तरफ से गठबंधन का ऑफर आता है तो मैं साथ जाने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाली राजनीतिक पार्टियों से बातचीत हो रही है.
फिलहाल वे समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. उन्होंने अपने वर्तमान पद को लेकर कहा कि अभी मैं अपना पद नहीं छोड़ रहा हूं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट किया था. हालांकि, राज्यसभा चुनाव में सपा के उम्मीदवार को वोट दिए जाने की बात कही.