नई दिल्ली अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म ‘शिवाय’ के लिए हर रूल तोड़ने को तैयार हैं। तभी तो संभवत: वो पहली बार इस फिल्म के लिए ऑन स्क्रीन लिप-लॉक करते नजर आएंगे। फिलहाल तो फिल्म के रिलीज होने में अभी काफी समय है, मगर अपने ऑन-स्क्रीन लिप-लॉक की झलक दिखलाकर उन्होंने जरूर अपने फैंस की दिलचस्पी और बढ़ा दी है। दरअसल, ‘शिवाय’ का एक और गाना लॉन्च होने वाला है। इससे पहले जो गाना सामने आया था, वो था जोश से भरपूर ‘बोलो हर हर’। अब ‘शिवाय’ का जो दूसरा गाना ‘दरखास्त’ आने वाला है, वो एक रोमांटिक ट्रैक है। इसमें ही अजय अपनी हीरोइन के साथ रोमांस करते हुए लिप-लॉक करते भी दिखेंगे। वैसे तो यह गाना 22 सितंबर को लॉन्च होने वाला है, मगर इसका टीजर आ गया है। इसमें आप अजय और एरिका के रोमांस की झलक देख सकते हैंं। अजय ने ट्वीट करते हुए इसे शेयर किया है।इसमें कोई शक नहीं है कि सुनिधि चौहान की आवाज में गाया हुआ यह गाना बेहद आकर्षक और दिलचस्प होगा।