नई दिल्ली, शीना बोरा मर्डर केस में सामने आई इंद्राणी और पीटर मुखर्जी की कॉल रिकॉर्डिंग ने मामले को नया मोड़ दे दिया है। एक न्यूज़ चैनल ने ये टेप जारी कर दावा किया है कि इंद्रानी और पीटर ने बेटे राहुल से शीना की हत्या की बात छुपाई थी। कॉल रिकॉर्डिंग से साफ़ पता चलता है कि दोनों मिलकर राहुल को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे। एक चैनल का दावा है कि उसके पास इंद्राणी, पीटर और राहुल की बातचीत के कुल 20 टेप मौजूद हैं। इसके आलावा इनमें से 7 टेप का इस्तेमाल CBI ने भी सबूत के तौर पर किया था। एक ऑडियो टेप में राहुल पिता पीटर से शीना के बारे में पूछ रहा है। पीटर ने जानकारी होने से इनकार कर दिया। राहुल ने कहा कि शीना आखिरी बार इंद्राणी से मिली थी। इस पर पीटर ने कहा कि वह जो करना चाहे, करे। पीटर ने उससे गोवा आकर बात करने को भी कहा। एक अन्य टेप में राहुल पिता पीटर से शीना के बारे में पूछ रहा है लेकिन पीटर ने जानकारी होने से इनकार कर दिया। राहुल इन टेप्स में पीटर से शीना की गुमशुदगी पर चिंता जता रहा है। जबकि माता-पिता दोनों ही बार-बार झूठ बोलते सुने दे रहे हैं ।