भाबीजी घर पर हैं के चर्चित अभिनेता रोहिताश गौड़ के पिता का गुरुवार को देहांत हो गया। शो की शूटिंग के दौरान ही उन्हें इसकी खबर मिली। जैसे ही उन्हें यह दुःखद समाचार मिला, वे फौरन ही अपने शहर के लिए रवाना हो गए।
सेट पर मौजूद सूत्रों ने बताया कि, ‘‘रोहिताश जी हमेशा ही यही कहते थे कि उनके पिता चुस्त और तंदरुस्त हैं। हमें लगता है कि केवल बुढ़ापा ही उनकी गंभीर समस्या का कारण नहीं था, बल्कि कई और कारण भी हो सकते हैं।अचानक हुई इस घटना के कारण शो की शूटिंग रुक गई। साथ ही, 3 दिन के जो भी सीन फिल्माए जाने की योजना बनाई गई थी, उसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है।
सूत्र ने हमें आगे बताया ‘‘अब हम सारे सीन्स की योजना फिर से बना रहे हैं, क्योंकि रोहिताश जी को अचानक ही अपने पिता की अकास्मिक मृत्यु होने पर जाना पड़ा। हम दुआ करते हैं कि उन्हें और उनके परिवार को इस दुख से बाहर आने की हिम्मत मिले।शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहीं उनकी साथी कलाकार शुभांगी अत्रे, ने इस खबर की पुष्टि की।हम रोहिताश और उनके परिवार के प्रति दिल से संवेदना व्यक्त करते हैं। ईश्वर, उनकी आत्मा को शांति दे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal