मुंबई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने ऐलान किया है कि कोई भी इस फिल्म के लिए नाम सजेस्ट कर सकता है और जिसका भी नाम चुना जाएगा, उसे एक बड़ा इनाम दिया जाएगा।
यह ऐलान शुक्रवार को फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में की। भोपाल में फिल्म की शूटिंग के लिए आए हिरानी ने अपने अन्य साथियों विधु विनोद चोपड़ा, अभिजात जोशी और फिल्म के मुख्य किरदार रणबीर कपूर और विक्की कौशल की मौजूदगी में
कहा, “संजय दत्त की बायोपिक का अभी तक नाम तय नहीं हुआ है, और इसके लिए वे कॉन्टेस्ट रखेंगे, जो अच्छा नाम सुझाएगा उसे इनाम दिया जाएगा।” संजय दत्त के चाहने वालो को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी है।