Sunday , December 29 2024

संयुक्त सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों का एक कैम्प ध्वस्त

naksaliजमुई। जमुई-गिरिडीह पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये संयुक्त सर्च ऑपरेशन में पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है । ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने एक नक्सली कैम्प को ध्वस्त किया तथा भारी मात्रा मे विस्फोटक सामग्री व नक्सली सामान को बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चरका पत्थल गांव में स्थित छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा पिछले 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक लगातार चरका पत्थल थाना क्षेत्र के मरियम पहाड़ी , चरैया , नैनी पत्थल , डुमरदीह , चिलखाखांड़ , अशरखो , तथा खिजरा आदि गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया , जिसमे पुलिस ने खिजुरा पहाड़ी पर नक्सलियों के एक केम्प को धवस्त कर भारी मात्रा मे विस्फोटक सामग्री व नक्सली सामान बरामद किया गया ।

बरामद सामानों में देशी रायफल एक , जिन्दा कारतूस 303 एमएम का एक , खाली कारतूस एक , बारुद दस कीलोग्राम , सिथेंटीक काला बेग तीन , पुलिस टोपी दस , नक्सली वर्दियों में शर्ट दो पेन्ट एक , लेडिस लॉगेज एक , लेजिस फ्राक एक , पैट्रोलियम लुब्रीकेंट तेल 200 एमएल का 19 बोतल , नक्सल द्वारा पत्राचार किया गया बहुत सारे कागजात , स्टील बॉक्स एक , राईफल साफ करने वाला ब्रस एक तथा पेन एक शामिल हैं ।

सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एमएस यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खिजुरा पहाड़ी पर किया गया सर्च ऑपरेशन में पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है ।

बताते चलें कि कमॉडेंट एमएस यादव के नेतृत्व मे चलाया गया सर्च ऑपरेशन में इसे बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही हे । श्री यादव ने बताया कि एसएसबी छठी बटालियन ई. कंपनी द्वारा 26 अक्टूबर को ही सारण जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत शितलपुर गांव निवासी अनिल साह का पुत्र पशुपति साह के घर पर सर्च ऑपरेशन मे तकरीबन 95 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com