नई दिल्ली। कई सुरक्षा परतों को पारकर संसद में प्रवेश करने का एक वीडियो फिल्माने और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में संसद में हंगामा मचने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद व पंजाबी गायक भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को बिना शर्त माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वह इस तरह के कृत्य को दोबारा नहीं दोहराएंगे। भगवंत सिंह ने लिखित रूप से माफ़ी मांगते हुए लिखा है, “मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं और यह भी विश्वास दिलाता हूं कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो।” उन्होंने लिखा कि वह संसद की सुरक्षा को खतरे में नहीं डालना चाहते थे। वहीं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने आप सांसद भगवंत मान को कड़ी नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि केवल माफी मांगने से समस्या का हल नहीं निकल सकता यह संसद की सुरक्षा का मसला है। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मान को इस मसले पर समन भी किया है। सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को मान के साथ बैठक करके उनके वीडियो पर नाराजगी जाहिर की थी। लोकसभा में भगवंत मान के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया गया है। साथ ही इस मामले को लेकर सुरक्षा विभाग से भी रिपोर्ट मांगी जा सकती है।
संसद में हंगामे के बाद वीडियो मामले पर मान ने मांगी माफी
भगवंत मान द्वारा वीडियो जारी करने के बाद उन पर संसद की सुरक्षा को जोखिम में डालने के आरोप लग रहे हैं। शुक्रवार को इस मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही 25 जुलाई तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। हालांकि भगवंत मान का कहना था कि उन्होंने इस वीडियो के जरिये उन लाखों लोगों को ये बताने की कोशिश की है कि संसद में काम कैसे होता है। इस मसले पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट किया है कि भगवंत मान के वीडियो पर हल्ला मचाने वालों, वीडियो का मक़सद साफ़ है कि 140 सांसद अपने क्षेत्र और देश की जनता की समस्या चाहकर भी नहीं उठा सके।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal