गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोरखपुर में कहा कि जातिवाद ओर परिवारवाद के जहर से उत्तर प्रदेश का भला होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि अब लखनऊ में दौड़ने वाली सरकार चाहिए। मोदी आज यहां एम्स और खाद के कारखाने का शिलान्यास करने के बाद एक रैली को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज से औद्योगिक क्रांति प्रारम्भ होने जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि खाद का कारखाने का शिलान्यास मात्र कारखाने की शुरुआत नहीं बल्कि यूपी के विजय यात्रा की शुरुआत है। इस शिलान्यास से प्रदेश की गरीबी, बेरोजगारी का विनाश होगा। उन्होंने कहा कि भारत में सेकेंड ग्रीन रिवोल्यूशन पूर्वी भारत से ही होगा। देश में बंद कारखानों को चालू करेंगे। यह कारखाने पूर्वी भारत में हैं। इनमें सिंदरी, बरौनी, गोरखपुर और अन्य शामिल हैं। गोरखपुर के कारखाने को शुरू करने की नींव पड़ गयी। बाकि भी जल्द ही शुरू किये जाएंगे।