Saturday , January 4 2025

सजायाफ्ता कैदी की एसआरएन में मौत

naniइलाहाबाद। केन्द्रीय कारागार नैनी से लाकर स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराये गए सजायाफ्ता कैदी की उपचार के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि वह कई रोगों से ग्रसित था। वह हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। महोबा जनपद के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के जमुआरीछ गांव का निवासी राधा चरन 73 वर्ष को हत्या के मामले में महोबा सत्र न्यायालय ने 2 नवम्बर 1998 में आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया। वह उच्च न्यायालय में गया जहां न्यायालय ने 8 जनवरी 2001 को सजा की पुष्टि कर दी। उच्च न्यायालय के निर्देश पर उसे 20 नवम्बर 2002 को उपकारागार महोबा से केन्द्रीय कारागार नैनी के लिए भेज दिया गया जहां उसकी मंगलवार की रात अचानक तबियत खराब हुई तो उसे जेल के बंदी रक्षकों ने उपचार के लिए उक्त चिकित्सालय में दाखिल कराया। उपचार के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गयी। शव को चिकित्सकों ने अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। जेल प्रशासन ने उसके परिजनों को मौत की सूचना दे दी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com