लखनऊ ।अम्बेडकरनगर जिले के जहागीरगंज थाना क्षेत्र में आज तडके एक सडक दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गयी, जिनमें तीन महिलाएं हैं। राज्य पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता ने बताया है कि अम्बेडकरनगर में जहागीरगंज थाने के गांव नरियाव के निकट आज सुबह लगभग साढे पांच बजे एक स्कार्पियों जीप ट्रैक्टर ट्राली से भिड गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में जीप पर सवार छह लोगों वकील अहमद, मुनीर, वसीमुननिशा, अब्दुल रब , कमरुल हसन और शकील अहमद की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सिराजुल निशा तथा मुजीबुल निशा ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। जीप चालक मोहम्मद साकिब घायल है और उसका इलाज चल रहा है।प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना का शिकार हुई जीप बीमार वकील अहमद को लेकर इलाज के लिए लखनउ आ रही थी, जो मृतकों में शामिल है. मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal