मुंबई । फिल्म जिस्म-2 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियोन इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी बेईमान लव को लेकर काफी चर्चा में है। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे राजीव चौधरी का मानना है कि सनी लियोन में मुख्यधारा की अभिनेत्री बनने का पर्याप्त हुनर है। राजीव ने फिल्म के संगीत लॉन्च के मौके पर सनी को फिल्म के लिए चुनने के सवाल पर कहा, ”सनी लियोन क्यों नहीं? मुझे लगता है कि उनमें मुख्य धारा की अभिनेत्री बनने का पूरा हुनर है।”
उन्होंने कहा, ”मैंने सनी के लिए पटकथा तैयार की थी। सनी को पटकथा पसंद आई थी और हमने फिल्म को एक अलग रूप में पेश करने की कोशिश की है। सनी इस फिल्म में काफी अलग नजर आएंगी।” उन्होंने कहा, ”अब तक आप जिस सनी को देखते रहे हैं, वह वैसी नहीं हैं। उन्होंने अपनी सभी फिल्मों में और इस फिल्म में भी बेहद अच्छा काम किया है। लेकिन इस फिल्म में उन्होंने बेहद अलग काम किया है।
उन्होंने शानदार काम किया है जो उन्हें नई ऊंचाइयां देगा, मुझे ऐसा लगता है। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा या दीपिका पादुकोण की तरह ही शानदार काम किया है।” यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal