लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के पारिवारिक कुनबे में सियासी घमासान लगातार जारी है। यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के सरकार और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद उनके आवास के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं सपा के इस सियासी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के कई दिग्गज शुक्रवार को लखनऊ में डेरा डालेंगे।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर समेत भाजपा के कई दिग्गज आज दिनभर अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह स्पेशल विमान से 3 बजे लखनऊ पहुंचेगे, वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12:30 बजे कांशीराम स्मृति उपवन में ‘मानवता सद्भावना जनसभा’ में भाग लेंगे। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी लखनऊ में 5214 करोड़ की लागत से 74 किमी, लम्बी 4 लेन सड़क व 4 लेन सर्विस रोड का शिलान्यास करेंगें।गृहमंत्री अमौसी एयरपोर्ट से 7 त्रिलोकी नाथ रोड लालबाग जायेंगे। वे पूर्व एमपी लालजी टण्डन के परिवार की शोकसभा में शामिल होंगे। पूर्व मेयर स्वर्गीय डॉ एससी रॉय के घर भी जाएंगे। वहां से गृहमंत्री राजनाथ करीब 4.30 बजे झूलेलाल मैदान पहुंचेंगे, जहां लखनऊ आउटर रिंग रोड का शिलान्यास करेंगें। वहां से 6 बजे शाम अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।