लखनऊ। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सोमवार को बताया कि लखनऊ पश्चिम से मो. रेहान, लखनऊ उत्तरी से अभिषेक मिश्रा, लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा और लखनऊ कैंट से अपर्णा यादव, जनपद कन्नौज की छिबरामऊ से अरविन्द सिंह यादव, तिर्वा से विजय बहादुर पाल, कन्नौज (अ.जा.) से अनिल दोहरे, को प्रत्याशी बनाया गया है।
फतेहपुर की फतेहपुर विधानसभा से चन्द्रप्रकाश लोधी, जनपद संतकबीरनगर की मेंहदावल से लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद, घनघटा (अ.जा.) से अलगू चौहान, गोरखपुर की पिपराईच से अमरेन्द्र निषाद, गोरखपुर ग्रामीण से विजय बहादुर यादव, आजमगढ़ की अतरौलिया से संग्राम सिंह, गोपालपुर से नफीस अहमद, सगड़ी से अभय नारायण सिंह, मुबारकपुर से अखिलेश यादव, आजमगढ़ से दुर्गा प्रसाद यादव, निजामाबाद से आलमबदी, फूलपुर पवई से श्याम बहादुर सिंह, दीदारगंज से आदिल शेख, लालगंज (अ.जा.) से बेचई सरोज और मेहनगर (अ.जा.) से कल्पनाथ सरोज को टिकट दिया गया है।
जनपद बलिया की रसड़ा से सनातन पाण्डेय, जनपद जौनपुर की मछलीशहर (अ.जा.) से जगदीश सोनकर, मडि़याहूं से श्रद्धा यादव, जफराबाद से शचीन्द्रनाथ त्रिपाठी, केराकत(अ.जा.) से गुलाबचन्द सरोज, जनपद गाजीपुर की गाजीपुर से राजेश कुशवाहा, जंगीपुर से वीरेन्द्र यादव और जहूराबाद से महेन्द्र चौहान, जनपद चन्दौली की मुगलसराय से बाबू लाल यादव, सकलडीह से प्रभुनारायण सिंह, सैयदराजा से मनोज कुमार सिंह, चकिया (अ.जा.) से पूनम सोनकर, जनपद वाराणसी की अजगरा (अ.जा.) से लालजी सोनकर, रोहनिया से महेन्द्र सिंह पटेल और सेवापुरी से सुरेन्द्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है।
तीन सीटों पर प्रत्याशी बदले
इसके अलावा तीन संशोधित प्रत्याशियों में सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र में गुफरान अहमद के स्थान पर अब अब्दुल शहनवाज खां पार्टी प्रत्याशी होंगे। जनपद लखीमपुर खीरी की श्रीनगर विधानसभा से राम शरन के स्थान पर मीरा बानो को टिकट दिया गया है। इसी तरह फर्रूखाबाद की कायमगंज विधानसभासे अमित कुमार कठेरिया की जगह सुरभी पत्नी अजित सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।