बदांयू: सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के बागी विधायक व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री आबिद रजा पर पार्टी ने कड़ी कार्रवाई की है। समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में आबिद रजा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। पार्टी ने उन्हें विधानमंडल दल से भी निकालने के साथ साथ राज्यमंत्री का दर्जा भी छीन लिया है। गौरतलब है कि बदायूं से सदर विधायक आबिद रजा ने मुख्यमंत्री के चचेरे भाई धर्मेन्द्र यादव पर गौकशी, अवैध खनन और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि मेरी हत्या तक करायी जा सकती है और इसकी जानकारी पुलिस को देने के बाद भी अभी तक किसी ने कोई खोज खबर नहीं ली। विधायक रजा ने कहा कि ‘यदि गंगा, गाय और सड़क का कटान बंद नहीं हुआ तो मैं जुम्मे रात तक दर्जा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दूंगा।