आजमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के स्थानीय आईटीआई मैदान में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे।
जनपद में होने वाली भाजपा की इस पहली रैली को लेकर स्थानीय नेता और कार्यकर्ता जी जान से जुटे हैं।
हाफिजपूर चैराहा से लेकर आईटीआई ग्राउंड तक लगाई गई छोटी-बड़ी होंर्डिंगांे से रास्ते का सजाया गया हौ।
भाजपा के नेता व कार्यकर्ता जनपद स्तर की इस रैली को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के भाषण के लिये मंच व पंडाल बनाने वाले टेंट हाउस ने एक सप्ताह की हाड़ तोड मेहनत कर 11 फिट ऊंचा, पंद्रह सौ स्क्वायर फिट चैड़ा मंच तैयार किया है तो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रैली में भीड़ जुटाने के लिये मोहल्ला-मोहल्ला, गांव-गांव, पूरा-पूरा खाक छानी है।
रैली के संयोजक पूर्व सांसद दारा सिंह चैहान और सांसद नीलम सोनकर की माने तो रैली के दिने सुबह होते-होते आईटीआई ग्राउंड पूर्णतः भगवामय हो जायेगा।
दो लाख से ज्यादा लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष के ओजपूर्ण भाषण को सुनने के लिये उपस्थित होंगे। दावा किया कि उनकी रैली पूर्व में हुई अन्य रैलियों से बेहतरीन होगी।