सिद्धार्थनगर । समाधान दिवस पर पूरे जनपद में कुल 71 मामले आये जिसमे 38 मामलो को तत्काल निस्तारित कर दिया गया ।
पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर सिर्फ यह सुनकर संतोष करने वाले नहीं हैं कि यंहा पर सबकुछ सामान्य है।
उन्होंने सभी प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह समाधान दिवस के पुराने मामलो को जल्द से जल्द निपटाएं। निरीक्षण में मामले संज्ञान में मिले तो कठोर कार्रवाई भी होगी। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि दोनों पक्षों को बुलाकर वास्तविकता देखी जाए और फिर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
पुलिस अधीक्षक सुबह 11 बजे बिना किसी को लोकेशन बताए कपिलवस्तु कोतवाली पहुंच गए। वहां समाधान दिवस रजिस्टर देखा। समाधान दिवस रजिस्टर में 18 मामले पहले के लंबित देख वह भड़क गए। उन्होंने कोतवाल एस.के.शर्मा की जमकर क्लास लगाई। कहा कि एक समाधान दिवस से दूसरे समाधान दिवस के बीच 15 दिनों का गैप मिलता है।
बावजूद इसके मामले निस्तारित न हो सके, यह घोर लापरवाही। सरकार की प्राथमिकता है कि समाधान दिवस के मामलों का जल्द निस्तारण हो। कोतवाल को अंतिम चेतावनी देकर उन्होंने छोड़ा। कहा कि आगे मामले लंबित मिले तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि जिलाधिकारी, एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों के यहां की जाने वाली शिकायतों को भी गंभीरता से देखा जाए और उसका त्वरित निस्तारण किया जाए। बाद में उन्होंने लंबित प्रकरणों को लेकर दोनो पक्ष के लोगों को कोतवाली पर बुलवाया और एक-एक मामले की सुनवाई की।
सभी को आश्वस्त किया कि जल्द ही लंबित समस्याओं का निस्तारण होगा। इसके अलावा पुलिस आधीक्षक थाना मोहाना पर भी समाधान दिवस का अवलोकन किये जंहाँ पर दो मामलो का निस्तारण भी किया गया ।और कपिलवस्तु में एक मामले का निस्तारण हुआ।