मुंबई । साल 1990 में रिलीज सुपरहिट फिल्म आशिकी के जरिए दर्शकों की निगाहों में आए कलाकार दीपक तिजोरी ने अपने एक्टिंग करियर में जो जीता वही सिकंदर, पहला नशा, कभी हां कभी न, ‘अंजाम’और ‘खिलाडी’ समेत कई फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग के साथ उन्होंने प्रोडक्शन और डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया है। दीपक तिवारी ने अपनी डिजाइनर गर्लफ्रेंड शिवानी तनेजा से शादी की थी। शिवानी से दीपक को दो बच्चे समारा और करण हुए। 20 वर्षीय समीरा बॉलीवुड फिल्म ढिशूम से जुड़ीं थी। इस सेट की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं।
समारा की एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से साफ है कि उनका झुकाव फिल्मों की तरफ है।वो हालिया में रिलीज फिल्म ढिशूम से जुड़ी थीं। सेट की कई फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
दीपक तिजोरी की हॉट बेटी समारा फिल्म ढिशूम के सेट पर। इंस्टाग्राम पर समारा ने अपने कुछ बोल्ड फोजोज शेयर किये हैं।
साल 2009 में जब समारा तिजोरी 13 साल की थी तो उन्हें कुछ घंटों के लिए किडनैप कर लिया गया था। ये बात उनके पिता दीपक तिजोरी ने एक इंटरव्यू के दौरान बतायी थी।
दीपक ने बताया 10 मई 2009 को तकरीबन 4 बजे समारा बाहर निकली थी। लोखंडवाला की सड़क पर चलते हुए कुछ लोगों ने उसे ऑटो में खींच लिया और उसे एक होटल में ले गए। हालांकि, समारा किसी तरह उनके चंगुल से बाहर निकल कर घर आ गई थीं। समारा अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती करती हैं और इन फोटोज को वो सोशल मीडिया पर शेयर करना नहीं भूलती हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal