Sunday , January 5 2025

सरकार बनी तो किसानों का कर्ज होगा माफ: राजनाथ

मेरठ। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा कि भारत अब किसी से कमजोर नहीं रहा। हम सत्य, अहिंसा में विश्वास रखते हैं। हम खुद किसी को छेड़ते नहीं और छेड़ने वालों को छोड़ते नहीं।

उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर उन्होंने लघु और सीमांत किसानों का कर्ज माफ करने और तीन से छह माह के भीतर संपूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान कराने की बात कही।

मंगलवार को गढ़ रोड स्थित सिसौली गांव में किठौर विधान क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी के समर्थन में चुनावी जनसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि चार माह पहले कुछ पाकिस्तानियों ने हमारी सीमा में घुसकर हमला किया था। हमने दृढ़ निश्चय के साथ पाकिस्तान की सीमा में घुसकर हमलावरों को मौत के घाट उतार दिया। यह इतना बताने के लिए काफी है कि अब हम किसी से कमजोर नहीं हैं।

आजाद भारत में अटल बिहारी वाजपेयी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर में भारत का मस्तक ऊंचा किया है। ढाई साल में कोई यह नहीं कह सकता कि हमारे एक भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का दाग लगा है। विरोधी कुछ भी कहें लेकिन दुनिया के बड़े से बड़े अर्थशास्त्री भी मान रहे हैं कि जब से केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है तब से भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी है।

सपा-कांग्रेस पर चर्चा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि सपा कहती है कि हमने उत्तर प्रदेश में विकास किया है लेकिन विकास कहां किया है कोई नहीं बता सकता। ये लोग जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। मैं आंखों में धूल झोंककर नहीं, आंखों में आंखें डालकर राजनीति करता हूं। न तो लोगों को बिजली मिल रही है और न पानी। मैं जब यूपी का मुख्यमंत्री था तो पूरे प्रदेश को बिजली दी थी।

किसानों का संपूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान कराया था। अब फिर हमारी सरकार बनी तो एक साल में 12 से 14 घंटे और पांच साल में 24 घंटे बिजली देंगे। कानून व्यवस्था, पुलिस की भर्ती, पशु कटान और पशु चोरी, बेरोजगारी आदि के मुद्दे पर उन्होंने सपा सरकार को घेरा।

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले उन्होंने खाट पंचायत की, लेकिन अब खाट से उतरकर साइकिल पर सवार हो गए, लेकिन जिस साइकिल पर वह बैठे हैं वह पंचर हो चुकी है। खुद मुलायम सिंह यादव कह चुके हैं कि हमारे बेटे ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर उनकी जीवन भर की कमाई को धो डाला है।

किठौर क्षेत्र के प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी ने कहा कि किठौर की जनता ने इस बार मंत्री की जमानत जब्त कराने का मन बना लिया है। न गुंडा राज, न भ्रष्टाचार, अबकी बार भाजपा सरकार। इससे पहले सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, जगत सिंह, विधायक रविन्द्र भड़ाना, सुनील भराला, लोकेश प्रजापति आदि ने अपने विचार रखे। अध्यक्षता ठाकुर विजयपाल तोमर ने और संचालन जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com